बैंक में आधार से बड़ा खेल: शीला ने लगाया अंगूठा, नम्रता के खाते से उड़ गए लाखों! बैंक को खबर तक नहीं हुई
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 10:53 AM (IST)

Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने चालाकी से दूसरे के बैंक खाते से 9 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए। इस जालसाजी में ग्राहक सेवा केंद्र (BC) संचालक भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला टांडा कोतवाली के फूलपुर जमुनीपुर गांव की रहने वाली नम्रता दूबे के खाते से जुड़ा है। नम्रता का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की मालीपुर शाखा में है। 30 अक्टूबर को नम्रता ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई कि उनके खाते से किसी अनजान व्यक्ति ने अवैध तरीके से लाखों रुपए निकाल लिए हैं।
बैंक की जांच में हुआ खुलासा
बैंक ने जब इस शिकायत की जांच करवाई तो पता चला कि शीला देवी नामक महिला ने नम्रता दूबे के खाते से यह रकम निकाली है। शीला देवी शाहपुर कुरमौल गांव की रहने वाली है। पुलिस जांच में पता चला कि शीला ने BC (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट) आशीष यादव के साथ मिलकर ये फर्जीवाड़ा किया। आशीष मुबारकपुर का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। उसने नम्रता दूबे के खाते में शीला देवी का आधार नंबर फीड करवा दिया, जिससे शीला को नम्रता के खाते तक पहुंच मिल गई।
कैसे हुआ फ्रॉड?
बैंक में आधार से जुड़े खातों से अंगूठा लगाकर पैसे निकाले जा सकते हैं। इसी सुविधा का फायदा उठाकर शीला देवी ने नम्रता के खाते से अपना अंगूठा लगाकर पैसे निकालने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे करके उन्होंने 9 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए, और यहां तक कि एक लाख रुपए की फिक्स डिपॉजिट (FD) भी खुलवा ली।
पुलिस की कार्रवाई
नम्रता की शिकायत पर बैंक ने पहले नोटिस जारी किया। फिर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और इस धोखाधड़ी में शामिल शीला देवी और BC संचालक आशीष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सावधान रहें!
यह मामला उन सभी लोगों के लिए चेतावनी है जो सोचते हैं कि बैंक खाता पूरी तरह सुरक्षित है। अब जालसाज आधार और अंगूठे का इस्तेमाल कर खाते से पैसे उड़ा रहे हैं, और ना खाताधारक को पता चलता है, ना बैंक को।