बसपा से गठबंधन काे लेकर शिवपाल ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 01:14 PM (IST)

आजमगढ़ः सपा नेता शिवपाल यादव ने बसपा से गठबंधन काे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्हाेंने कहा कि देश में सेक्युलर सरकार के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के साथ गठबंधन पर विचार किया जा सकता है, लेकिन अभी काफी समय है। शिवपाल ने ये बातें मुलायम सिंह के गढ़ समझे जाने वाले आजमगढ़ में कही। 

...ताे किया जाएगा समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन
इस दाैरान शिवपाल ने कहा कि रामगोपाल और अखिलेश के सुधरने का समय दिया गया है। यदि कोई सुधार नहीं हुआ तो समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया जाएगा। इसमें समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लिया जाएगा। फिलहाल परिवार बचाने के लिए निकला हूं। 

सपा की हार का कारण पाटीर् में बिखराव
शिवपाल यादव ने इस बात को कबूल किया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार का कारण पार्टी में बिखराव ही था। इसीलिए उन्होंने पार्टी को एकजुट होने के लिए प्रो. रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव को एक मौका दिया है।

दाेबारा सीएम बनने पर नीतीश काे दी बधाई
बिहार में बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के नई सरकार के गठन पर कहा कि उन्होंने कहा उन्हें बधाई दी है। साथ कहा कि ये लोग एक जगह टिक कर रहने वाले नहीं है। उन्होंने ये भी कबूल किया कि ये सेक्युलर मोर्चे के लिए झटका है।