हत्या या हादसा? घर में धधकी आग और महिला की जलकर मौत, किसी को नहीं लगी भनक; जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 07:37 AM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीते रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। सलेमपुर थाना क्षेत्र के सलाहाबाद मुहल्ले में एक घर में आग लगने से 45 साल की महिला की जलकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 11 बजे अचानक एक किराए के मकान के कमरे में आग लग गई। इस कमरे में सुनीता नाम की महिला और उनकी बहू रेशमा मौजूद थीं। आग इतनी तेजी से फैली कि सुनीता कमरे में फंस गईं और बाहर नहीं निकल पाईं। वहीं, उस समय सुनीता का बेटा धनंजय और बेटी सोनम किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए थे।
बचाने की कोशिश नाकाम
मोहल्ले वालों को जब तक आग लगने का पता चला, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुनीता की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि आग कैसे लगी, यह अभी साफ नहीं है। पुलिस ने बताया कि बेटा और बहू से पूछताछ की जा रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
मौत के बाद की कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में इस घटना के बाद गहरा शोक है और लोग स्तब्ध हैं कि ऐसा भयानक हादसा कैसे हो गया।