अंकिता पर गेस्ट को स्पा सर्विस देने का बनाया गया था दबाव, दोस्त के साथ Chat के Screenshot में हुआ ये खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 05:46 PM (IST)
देहरादूनः अंकिता भंडारी हत्याकांड में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, अंकिता पर गेस्ट को स्पा सर्विस देने का दबाव था। वहीं अंकिता भंडारी के दोस्त के साथ चैट के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं।
अंकिता भंडारी के दोस्त के साथ चैट के जो स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, उनमें अंकिता को प्रॉस्टिट्यूट बनने के लिए 10 हजार रुपए का लालच दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि अगर नहीं करोगी तो तुम्हें हटा देंगे। वहीं अंकिता ने चैट में कहा "गरीब हूं तो क्या 10 हजार में बिक जाऊंगी"
यहा देखिए Chat के Screenshot-
बता दें कि अपनी 19 वर्षीया बेटी अंकिता भंडारी की हत्या से आक्रोशित पिता ने रविवार को आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए आशंका जताई कि उनके रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के साथ सबूत भी नष्ट हो गए होंगे। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि घटना से संबंधित सभी साक्ष्य पहले ही जुटा लिए गए हैं।