यात्रीगण कृपया ध्यान दें: फर्रुखाबाद स्टेशन होकर गुजरने वाली छह विशेष एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त, देखें निरस्त ट्रेनों की सूची
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 05:19 PM (IST)

फरुर्खाबाद: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए,चलाई जा रही छह विशेष गाड़ियों का संचालन,रेल यात्रियों की पर्याप्त उपलब्धता न रहने (आकुपेंसी कम होने) के कारण तात्कालिक प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि मुम्बई सेण्ट्रल से 19 जुलाई से 30 अगस्त,2023 तक चलाई जाने वाली 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-वायाफरुर्खाबादहोकर,वनारस,जानेवाली,साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
इसी क्रम में ,बनारस से 21 जुलाई से 01 सितम्बर,2023 तक चलाई जाने वाली 09184 बनारस-वायाफरुर्खाबादहोकर,वम्बई सेण्ट्रल,जानेवाली ,साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । इसके साथ ही,वापी स्टेशन से 16 जुलाई से 27 अगस्त,2023 तक लाई जाने वाली 09005, वापीस्टेशन-वाया फरुर्खाबाद होकर इज्जतनगर जाने वाली, द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी तथा इसी क्रम में इज्जतनगर से 17 जुलाई से 28अगस्त,2023 तक चलाई जाने वाली 09006 इज्जतनगर-वाया फरुर्खाबाद स्टेशन होकर वापी जाने वाली द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी भी निरस्त रहेगी ।
ये भी पढ़ें:- Seema Haider Friend Video: सीमा की बचपन की दोस्त का वायरल वीडियो, बोलीं- बहुत बड़ी साइको हैं वो..कुछ भी कर सकती हैं
Noida: अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की प्रेम कहानी सुर्खियों में है। आए दिन सीमा हैदर को लेकर नए खुलासे हो रहे है। ऐसे में सीमा की बचपन की दोस्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो सीमा को 'साइको' कहती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान यूट्यूब चैनल Syed Basit Ali के चैनल पर अपलोड किया गया है।