यूपी निकाय चुनाव: चले थे गुजरात जीतने अपना गढ़ अमेठी भी गंवा बैठे राहुल

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 03:48 PM (IST)

अमेठी:  गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना गढ़ अमेठी भी गवां बैठे हैं। यूपी निकाय चुनाव की मतगणना के शुरूआती रूझान में अन्य जिलों की तरह सत्तारूढ़ भाजपा राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बढ़त बनाए हुए हैं। अमेठी, गौरीगंज, जायस में कांग्रेस चौथे पायदान पर है। अमेठी में बड़ी हार की तरफ अग्रसर कांग्रेस पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वार्ड का चुनाव नहीं जीत सकते वह गुजरात या फिर देश का क्या जीतेंगे। ईरानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। 

जीत को गुजरात में भुनाने की कोशिश में बीजेपी 
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अगर भाजपा जीत हासिल करती है तो गुजरात में इसे पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेगी। निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार बीजेपी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। सभी जानते हैं कि ऐसे मौके को भुनाने में बीजेपी कभी पीछे नहीं रहती है।