हामिद अंसारी के बयान काे किसी ने सराहा ताे किसी ने की निंदा

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 06:17 PM (IST)

इलाहाबाद(जाहिद इमाम)-पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर देश में सियासत तेज़ हो गई है। कहीं उनके बयान को सराहा जा रहा है तो कहीं कड़ी निंदा की जा रही है।

वहीं लोगों का कहना है कि 10 साल तक उप राष्ट्रपति रहने के पश्चात हामिद अंसारी ने ये मुद्दा नहीं उठाया और अपने कार्यकाल के अंतिम समय में ये बयान देकर राजनीति करने का काम किया है। वहीं मऊ की जनता की भी इसमें मिली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। 

इस मामले में कुछ लोगों ने कहा कि हामिद अंसारी ने जाे भी कहा वह सही है। इस देश में मुसलमान असुरक्षित हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता अरिजीत सिंह ने हामिद अंसारी पर हमला बोलते हुए उनके बयान पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हामिद अंसारी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। 

गाैरतलब है कि हामिद अंसारी ने अपने अंतिम संबाेधन में कहा कि देश में इस समय मुसलमान में घबराहट आैर असुरक्षा का माहाैल व्याप्त है।