सपा-बसपा-कांग्रेस के तालमेल पर योगी का कटाक्ष, कहा-नया चिपको आंदोलन चल रहा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 06:04 PM (IST)

लखनऊ: सपा-बसपा और कांग्रेस के बीच बन रहे तालमेल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में नया चिपको आंदोलन चल रहा है...बसपा कहती है कि सपा से उसकी दूरी है...पता नहीं कितनी दूरी है।’  

15 वर्ष तक दलितों के साथ हुआ अन्याय 
योगी ने कहा कि दलितों के साथ 15 वर्ष तक सपा-बसपा सरकारों ने अन्याय किया। शासन की योजनाओं से वंचित किया। 

अमेठी-रायबरेली की स्थिति क्या थी हर कोई जानता है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमश: अमेठी और रायबरेली का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा,‘‘अमेठी और रायबरेली की स्थिति क्या थी हर कोई जानता है। वहां जिला मुख्यालय नहीं था, मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यालय नहीं था। रायबरेली में एम्स की घोषणा कब की हो गयी थी लेकिन उसे युद्धस्तर पर हमने पूरा किया। वहां हम ओपीडी का कार्य शुरू कर चुके हैं। वृहद स्तर पर इसे शुरू करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। गोरखपुर एम्स के लिए भी कार्य युद्धस्तर पर चला है। जमीन की औपचारिकता हमारी सरकार आने के बाद पूरी हो पायी।’’ 

Ajay kumar