पैदल घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों काे लेकर मायावती-अखिलेश ने सरकार को घेरा

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 01:22 PM (IST)

लखनऊ: विभिन्न प्रदेशों से पैदल लौट रहे मजदूरों की परेशानी पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों ने सत्तारूढ. सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये आरोप लगाया कि सरकार अमीरों के साथ है ।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा 'देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुःखद हैं। ऐसे में केन्द/राज्य सरकारों द्वारा आज की उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।'


वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया 'श्रमिकों को काम पर लाने के लिए तो सरकार उद्योगपतियों को पास दे रही है, पर घर लौट रहे उन बेबस मज़दूरों के लिए कोई इंतज़ाम नहीं जो सड़कों पर भूखे-प्यासे मरने को मजबूर हैं। अब सब जान गये हैं कि ये सरकार अमीरों के साथ है और मज़दूर, किसान, ग़रीब के ख़िलाफ़ है। भाजपा की कलई खुल गई है ।'

Ajay kumar