फिर पलटे मुलायम, सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए हुए राजी

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 01:17 PM (IST)

लखनऊ: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर यू टर्न लिया है। मुलायम सिंह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए हामी भर दी है। मीडिया से बातचीत में पूर्व सपा प्रमुख ने कहा, ‘मैं कल से गठबंधन का प्रचार करने जाऊंगा, अभी लखनऊ जा रहा हूं। वहां जो भी कार्यक्रम लगाया गया है उस में हिस्सा लूंगा। अब गठबंधन कांग्रेस से किया है तो उनका भी प्रचार करूंगा सरकार दोबारा बनेगी। पहले से तय है कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री फिर बनेंगे। अखिलेश फिर सीएम बनेंगे हमारी सरकार दोबारा बनेगी इसमें कोई दो राय नहीं है।’ गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम सिंह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर सवाल उठाते हुए चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया था। 

नई पार्टी नहीं बना सकते शिवपाल, करूंगा बात 
वहीं शिवपाल यादव के पार्टी बनाने के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि वह कैसे अलग पार्टी बना सकते हैं अभी उनसे बात करूंगा, गुस्से में बोल रहे होंगे। अमेठी की सीट पर गायत्री प्रजापति के लडऩे के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि वह सिटिंग एमएलए हैं तो वही लड़ेंगे। 

अखिलेश को जनता जरूर देगी आशीर्वाद
जब मुलायम सिंह से पूछा गया कि विपक्षी हमेशा कहते हैं कि अखिलेश ने प्रदेश को लूटा है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर लूटा होगा जनता सजा देगी अगर काम किया होगा तो आशीर्वाद देगी। 

आजम को पीएम के खिलाफ टिप्पणी से बचना चाहिए
आजम खां के प्रधानमंत्री को रावण कहने के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं बड़े नेता हैं उनको ऐसी टिप्पणी से बचना चाहिए। वहीं अमर सिंह के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि उनका पूरा सम्मान करता हूं। अमित शाह के बयानों पर मुलायम सिंह ने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें