पुलिस प्रशासन को सपा विधायक की खुली धमकी, मूकदर्शक बने रहे पुलिसवाले

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 04:36 PM (IST)

उन्नाव(विशाल सिंह चौहान): उन्नाव में पुरवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से लगातार 4 बार विधायक रहे उदयराज यादव ने पुलिस प्रशासन को खुली धमकी दी है। सार्वजनिक मंच ने उन्होंने कहा कि पुलिस होश में आ जाये नहीं तो आचार संहिता की परवाह किये बिना उसकी औकात बता दूंगा। इस सारे प्रकरण में पुलिस मूकदर्शक की तरह खड़ी रही। सबसे बड़ी बात तो ये है कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी वहां मौजूद नहीं था।  

मामला उन्नाव के पुरवा विधानसभा क्षेत्र के असोहा का है। जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में एक जन सभा आयोजित की गयी थी। कार्यक्रम थाना असोहा के ठीक सामने था। सार्वजनिक मंच से सपा विधायक ने पुलिस थाने की तरफ इशारा करते हुए कहा,‘‘ ये सही है साथियों आचार संहिता चल रही है लेकिन मैंने आचार संहिता की कभी परवाह नहीं की और मंै इन लोगों (पुलिसवालों) को आगाह करना चाहता हूं कि अगर ऐसी गलती करेंगे, अगर ये सुधरे नहीं तो विश्वाश रखना, आचार संहिता हो या कुछ भी हो इनका थाना घेरकर इनको औकात में ला देंगे और थाने से लाइन भिजवाकर रहेंगे।’’

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें