बीजेपी पर अखिलेश का तंज, कहा-अबकी सपा सत्ता में आई तो चंद्रमा पर देंगे लोहिया आवास

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 04:18 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अबकी बार समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो हम चंद्रमा पर लोहिया आवास देंगे। इसका इंतजार जनता उसी तरह करेगी, जैसे हम खातों में 15 लाख रुपए आने का इंतजार कर रहे हैं। अखिलेश यहां एक शादी में पत्नी डिंपल के साथ आए थे। 

हमने काम ज्यादा कर दिया और लोगों को हजम नहीं हुआ
अखिलेश ने कहा, ‘हम तो लोगों से कहेंगे कि वे बैंक में ज्यादा से ज्यादा अकांउट खुलवा लें, क्योंकि जिसके जितने अकांउट होंगे, उतने में 15-15 लाख रुपए आएंगे। इस बार हमारे कुछ साथी कह रहे थे कि हमने काम ज्यादा कर दिया और लोगों को हजम नहीं हुआ। इस पर मैंने कहा कि अबकी बार समाजवादी सरकार बनेगी तो हम चंद्रमा पर लोहिया आवास देंगे। साथियों ने पूछा कि कैसे दोगे? हमने कहा कि जैसे हम लोग 15 लाख रुपए का इंतजार कर रहे हैं, इसी तरह जनता लोहिया आवास का इंतजार करेगी।’

2019 में बीजेपी को 5 नहीं, 7 साल का हिसाब देना होगा
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार को 2019 में केंद्र के 5 और यूपी के 2 साल यानी कुल 7 साल का हिसाब-किताब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘अगर हमने एक्सप्रेस-वे बनाया है तो बीजेपी के लोग प्रदेश में बुलेट ट्रेन जरूर लाएंगे। हम बुलेट ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसमें बैठने का मौका मिले। जिस सड़क पर हम लोग खड़े है, अब प्रधानमंत्री जी इससे अच्छी सड़क नहीं बना पाएंगे।’ अखिलेश ने कहा, "कन्नौज के लोग पहले 24 घंटे बिजली लेते थे, अब उन्हें पता चल गया होगा कि बिजली कितने घंटे आ रही है।’