विधानसभा में बोले योगी, कहीं सपा-बसपा मुक्त न हो जाए यूपी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 07:32 PM (IST)

लखनऊ: बुधवार को यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। सभापति को संबोधि‍त करते हुए योगी ने कहा-‘श्री मान, ये लोग तो पैसा कहीं और खर्च कर देते थे। आया सड़क के लिए तो सैफई में स्टेडियम में खर्च कर दिया, स्वीमिंग पूल में खर्च कर दिया।’ 

योगी ने सपा-बसपा पर चुटकी लेते हुए कहा- ‘अब तो सपा-बसपा एक ही हो गए। अब सपा-बसपा को दो पार्टी बोलने के बजाए एक ही बोल लूं। आप मिल लेंगे तो हमारा दायरा बढ़ जाएगा। अपना अस्तित्व बनाए रखें। हमारे प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि हमें 60 प्रतिशत तक दायरा बढ़ाना है। आप मिल जाएं तो हमारा दायरा बढ़ जाए। अब आप ‘बहुजन समाजवादी पार्टी’ हो गए हैं।’ 

प्रदेश सपा-बसपा मुक्त न हो जाए
योगी ने आगे कहा- ‘अभी तक हम कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे। कहीं यूपी में सपा-बसपा मुक्त न हो जाए। सरकारी स्कूलों में गरीब के, किसान के बच्चे पढ़ें ये जरूरी नहीं है। नेताओं के बच्चे भी वहां पढ़ें। हम हर बच्चों को बैग और ड्रेस दे रहे हैं। उन्हें जूते दे रहे हैं।’