चमोली आपदाः बचाव और राहत अभियान में लाई गई तेजी, 202 लोग अभी भी लापता, यहां देखें LIST

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 02:13 PM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड के आपदाग्रस्त चमोली जिले में सोमवार को बचाव और राहत अभियान में तेजी लाई गई। पुलिस का कहना है कि अब तक 202 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि 19 शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं इस आपदा में लापता हुए लोगों की सूची इस प्रकार हैः-


वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रैणी गांव में ऋषि गंगा परियोजना पूरी तरह से धुल गई है। साथ ही वहां से 5 किलोमीटर दूर तपोवन परियोजना का निर्माण चल रहा है। अब तक, लगभग 202 लोग लापता, 19 शव मिले। तपोवन में 24-25 लोगों के साथ एक सहायक कंपनी थी, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि उत्तराखंड में धौली गंगा नदी पर स्थित तपोवन-विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना की सुरंग में फंसे 30-35 मजदूरों में से 12 को बाहर निकाल लिया गया है। मजदूरों को बचाने के लिए जुटी रेस्क्यू टीम 100 मीटर तक सुरंग के अंदर पहुंच गई है।

Content Writer

Nitika