वाराणसी पहुंचे श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे, काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 01:54 PM (IST)

वाराणसीः पहली बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे रविवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने  काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। साथ ही विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण कार्य को देखा। इतना ही उन्होंने बाबा दरबार के गर्भ गृह में बैठकर पूजन और अनुष्‍ठान में हिस्‍सा लिया तो बाबा दरबार की ओर से उनको प्रसाद भेंट किया गया।
PunjabKesari
इसके बाद राजपक्षे ने काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह होटल रवाना हो गए हैं। दो बजे के बाद वह सारनाथ जाएंगे। सारनाथ में ही भगवान बुद्ध ने पहला उपदेश (धम्मचक्र प्रवर्तन) दिया था। राजपक्षे यहां स्तूप और संग्रहालय में रखे पुरावशेषों को भी देखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static