पैसे की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने बैंक मैनेजर को बनाया बंधक

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2016 - 05:36 PM (IST)

हापुड़: नोटबंदी के बाद बैंकों से पैसा न मिलने पर लोगों में काफी गुस्सा है। अब लोग बैंक से पैसा न मिलने पर अपना गुस्सा बैंक कर्मियों पर उतार रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सामने आया। जहां बैंक से पैसा खत्म होने पर लोगों ने बैंक मैनेजर को बंधक बनाया लिया और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कर बैंक मैनेजर को मुक्त करवाया।  

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव उबारपुर में सर्व यू.पी. ग्रामीण बैंक संचालित है, जिसमें क्षेत्र के गांव मीरपुर माजरा, हाफिजपुर, बड़ौदा, चितौली, उबारपुर, मोरपुर, शाहबुदे दीनपुर के हजारों लोगों के बैंक में खाते हैं। नोटबंदी के कारण बैंक में कैश नहीं आ रहा है। जिस कारण लोगों को प्रतिदिन मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। सुबह बैंक खुलने से पहले ही लोगों की लाइन लग गई। मैनेजर महावीर सिंह बैंक खोलने पहुंचे। तभी मैनेजर ने कहा कि बैंक में कैश नहीं आया है। सैंकड़ों लोग पैसा निकालने के लिए अंदर पहुंच गए। मैनेजर ने कहा कि कैश न आने के कारण खाते से रुपए नहीं निकाले जा सकते हैं। जिस पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने बैंक परिसर में हंगामा करते हुए मैनेजर को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया और मैनेजर को बंधक मुक्त करवाया।

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें