उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा पर बोले अमित शाह- बचाव कार्य के लिए रवाना हुईं NDRF की टीमें

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 01:52 PM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में प्राकृतिक आपदा पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के महानिदेशकों से बात की है।

अमित शाह ने कहा कि संबंधित सभी अधिकारी लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई हैं। देवभूमि को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की कुछ और टीमों को दिल्ली से उत्तराखंड भेजा जा रहा है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुछ और टीम दिल्ली से हवाई मार्ग से उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहाँ की स्थिति पर निरंतर नजर रख रहे हैं

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक विकराल बाढ़ आ गई। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नदी के बहाव में कमी आई है जो राहत की बात है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Content Writer

Nitika