आंध्र प्रदेश के CM का बयान- 'बिहारी डकैत' प्रशांत किशोर ने आंध्र में लाखों वोट कटवा दिए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 03:26 PM (IST)

पटना: लोकसभा चुनावों के चलते विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ओंगोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को बिहारी डकैत कहा। उनके इस बयान पर प्रशांत किशोर ने करारा पलटवार किया है।
PunjabKesari
एन चंद्रबाबू नायडू ने के चंद्रशेखर राव पर क्रिमिनल पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस और टीडीपी के विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश में से लाखों मतदाताओं को हटा दिया है।
PunjabKesari
वहीं चंद्रबाबू नायडू के बयान पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक अनुभवी नेता अपनी हार देखकर घबराए हुए हैं इसलिए मैं उनके इस बयान से हैरान नहीं हूं।
PunjabKesari
साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे खिलाफ आपकी यह अपमानजक भाषा बिहार के खिलाफ आपके पूर्वाग्रह और द्वेष को दर्शाता है। बेहतर होगा कि आप इस बात पर ज्यादा ध्यान दें कि आंध्र प्रदेश की जनता आपको दोबारा वोट क्यों दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static