आंध्र प्रदेश के CM का बयान- 'बिहारी डकैत' प्रशांत किशोर ने आंध्र में लाखों वोट कटवा दिए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 03:26 PM (IST)

पटना: लोकसभा चुनावों के चलते विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ओंगोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को बिहारी डकैत कहा। उनके इस बयान पर प्रशांत किशोर ने करारा पलटवार किया है।

एन चंद्रबाबू नायडू ने के चंद्रशेखर राव पर क्रिमिनल पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस और टीडीपी के विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश में से लाखों मतदाताओं को हटा दिया है।

वहीं चंद्रबाबू नायडू के बयान पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक अनुभवी नेता अपनी हार देखकर घबराए हुए हैं इसलिए मैं उनके इस बयान से हैरान नहीं हूं।

साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे खिलाफ आपकी यह अपमानजक भाषा बिहार के खिलाफ आपके पूर्वाग्रह और द्वेष को दर्शाता है। बेहतर होगा कि आप इस बात पर ज्यादा ध्यान दें कि आंध्र प्रदेश की जनता आपको दोबारा वोट क्यों दे।

prachi