स्टीयरिंग फेल होने के कारण हुआ हादसा, हमने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिएः धामी

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 02:38 PM (IST)

 

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ड्राइवर ने बताया कि स्टीयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ लेकिन फिर भी हमने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘बहुत दुखद घटना हुई है. हमने मुआवजा की घोषणा की है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं यहां आए हैं. (बस के) ड्राइवर ने बताया कि स्टेरिंग फेल हो गया था, फिर भी हमने मस्जिट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं, ताकि किसी तरह का शक ना रहे.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि किसी भी तरह यात्रियों के पार्थिव शरीर जल्द-जल्द उनके घर पहुंच जाएं। वहीं हादसे का शिकार होने वाली बस लगातार तीसरी ट्रिप पर थी। इससे पहले वह 2 बार तीर्थयात्रियों को ले जा चुकी है। यह बस हल्द्वानी की है। यह बस यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ कंपनी लिमिटेड की ओर से यात्रा में भेजी गई थी।

बता दें कि उत्तरकाशी के रिखाऊं खड्ड के समीप जिस स्थान पर मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां पर भी सड़क काफी चौड़ी थी। लेकिन सामने से आ रहे वाहन को पास देते समय चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static