उत्तराखंड बस दुर्घटना की होगी जांच, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताः राज्यपाल

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 05:40 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि राज्य में 26 लोगों की जान लेने वाली बस दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। इस घटना से सबक लिया जाएगा क्योंकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। 

राज्यपाल ने इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) अपनाने का भी आश्वासन दिया। हम घटना के पीछे के कारणों के बारे में बारीकी से जांच करेंगे और एक मजबूत एसओपी तैयार किया जाएगा। यह हमारी जिम्मेदारी को परिभाषित करेगा ताकि भविष्य में इसी तरह की घटनाएं न हों क्योंकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री मंदिर जा रही एक गहरी खाई में गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। विमान में ड्राइवर और हेल्पर के अलावा 28 यात्री सवार थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static