PM मोदी ने कहा- डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल उत्तराखंड का विकास

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 04:49 PM (IST)

अल्मोड़ाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यहां आयोजित एक रैली में कहा कि उत्तराखंड का विकास भाजपा की डबल इंजन की सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

 

https://up.punjabkesari.in/national/news/statement-of-pm-modi-1546062

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के सीमावर्ती गांवों में बुनियादी ढांचे का विकास भाजपा की प्राथमिकता है और लोगों को पर्वतमाला एवं वाइब्रेंट ग्राम परियोजनाओं से लाभ होगा। मोदी ने घोषणा की कि जमरानी बांध परियोजना पर काम जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में मानसखंड पर्यटन सर्किट को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा।

वहीं रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अत्यधिक संख्या में लोगों की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि उत्तराखंड ने ‘‘डबल इंजन'' की सरकार के लिए एक बार फिर मतदान करने का मन बना लिया है। बता दें कि राज्य में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में, 14 फरवरी को मतदान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static