इतनी हल्की ऑर्गनाइजेशन नहीं है STF, हमने इसे अपने खून से सींचा: अमिताभ यश

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 02:08 PM (IST)

लखनऊ: नाभा जेल के अपराधी को एक करोड़ की रकम लेकर छोडऩे के आरोप में आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने मीडिया के सामने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया कि एसटीफ की छवि को धूमिल करना इतना आसान नहीं है और जल्दी ही पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

इतनी हल्की ऑर्गेनाइजेशन नहीं है STF
वहीं इस मामले में एसटीएफ की छवी खराब होने पर आईजी अमिताभ यश ने कहा कि एसटीएफ इतनी हल्की ऑर्गेनाइजेशन नहीं है। इसे हमारे बहादुर जवानों ने अपने खून और पसीने से सींचा है। एसटीफ को पूरे भारत में एक मॉडल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पूरे यूपी और समस्त भारत में क्राइम कंट्रोल करने में एसटीफ का अहम योगदान रहा है।

गौरतलब है कि आईजी द्वारा गुरुमीत को छुड़ाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लिए जाने के मामले के संज्ञान में आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच एडीजी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पंजाब पुलिस ने अपराधियों के नंबर सर्विलांस पर लिए। उनकी बातचीत में आईजी का नाम सामने आया है।