उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 10:53 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई जिलों में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र चमोली में धरती के पांच क‍िमी अंदर रहा। भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक भूकंप की वजह से किसी जानमाल की सूचना नहीं है।

दरअसल, जोशीमठ से 31 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण में आज सुबह 5:58 बजे भूकंप आया। इस दौरान चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही। भूकंप का केंद्र चमोली जिले के जोशीमठ में रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static