शिवसेना का योगी पर वार, पीड़ित कर रहे सवाल-क्या यही है सबका साथ, सबका विकास?

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली\लखनऊ: शिवसेना आए दिन बीजेपी और पीएम मोदी पर किसी न किसी तरह से निशाना साधती रहती है। ऐसे में एक बार फिर से शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के लिए निशाना साधा है। इस बार उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। मुखपत्र के लेख में शिवसेना ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया गया।

जानकारी के अनुसार सामना में लिखा गया है कि जबसे उत्तर प्रदेश में योगी का राज आया है, तबसे अपराधी बेखौफ हो गए हैं, उनकी रफ्तार हाई-स्पीड हो गई है। लेख में पेश किया  गया है कि यूपी में हो रहे घटनाक्रम राज्य की छाती पर मूंग दल रहे हैं। यहां तक की पीड़ित चीख-चीखकर योगी से सवाल कर रहे हैं- क्या यही है सबका साथ, सबका विकास।

योगी पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि अगर योगीराज में भी यही हालात होने थे तो अखिलेश सरकार क्या बुरी थी। बीजेपी ने राज्य को अपराध मुक्त करने की बात कही थी लेकिन अभी तक इसका रूप देखने को नहीं मिला है। सीएम के इस दावे की पोल यूपी के दबंग आए दिन खोल रहे हैं।