IAS अधिकारी सुखबीर सिंह संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, ओम प्रकाश की हुई छुट्टी
punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष सुखवीर सिंह संधू को उनके मूल राज्य उत्तराखंड के लिए सोमवार को केन्द्र सरकार के नियुक्त विभाग ने पदमुक्त कर दिया। साथ ही आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय मंत्रिमण्डल की नियुक्ति समिति के सचिव श्रीनिवास आर रतिकीथाला के हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वर्ष 1988 उत्तराखंड संवर्ग (कैडर) के संधू को राज्य सरकार के अनुरोध पर उनके मूल कैडर स्थानांतरित किया जाता है। सोमवार मध्याह्न संधू के राज्य में वापसी की सूचना मिलते ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश के हटाए जाने की अटकलें तेज हो गई थी।
बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सेवानिवृत्त मुख्य सचिव शत्रुध्न सिंह को अपना सलाहकार बनाकर वर्तमान मुख्य सचिव के हटाये जाने के संकेत दिए थे। बता दें कि ओमप्रकाश को उससे पहले मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत का अनन्य सहयोगी समझा जाता रहा है। यह अलग बात है कि राज्य में ओमप्रकाश के बाद वरिष्ठता के आधार पर राधा रतूड़ी के मुख्य सचिव बनने की अटकलें रही हैं।