सुकमा में शहीद CRPF जवान के परिजनों ने योगी सरकार के खिलाफ दिया धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 04:33 PM (IST)

लखनऊ(अनिल सैनी): छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में 11 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। इस हमले में कन्नौज निवासी सीआरपीएफ के जवान रामपाल सिंह भी थे। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके घर जाकर परिजनों को 20 लाख रूपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी लेकिन घोषित राशि आज तक शहीद के परिजनों को नहीं दी गई।

राहत राशि की मांग को लेकर अब शहीद के परिजन प्रर्दशन करने तक को मजबूर हैं। सोमवार को शहीद के परिजनों ने राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

प्रर्दशन में शामिल लोगों ने योगी सरकार पर शहीद के परिजनों के साथ उपेक्षा का आरोप लगाया है। लोगों ने यह भी बताया कि सरकार मामले में राजनीति कर रही है और यही वजह भी है कि अब तक योगी सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को 20 लाख रूपये की राहत राशि नहीं दी गई। नारेबाजी कर रहे लोग शहीद के परिजनों के साथ राजनीति बंद करने की मांग की है।