'चोर' वाले बयान पर फंसे राहुल गांधी, सुशील मोदी ने दर्ज करवाया मानहानि का केस

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 10:15 PM (IST)

पटनाः मोदी उपनाम के लोगों को चोर कहकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुरी तरह से फंस गए हैं। उनके इस बयान से नाराज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी ने आईपीसी की धारा 500 के तहत यह मुकदमा सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास दर्ज करवाया है। इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा का प्रावधान है।

इस पर मोदी का कहना है कि इस तरह के भाषण से जितने भी मोदी टाइटल वाले व्यक्ति हैं उनको चोरी बताया गया है जिससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। यह एक आपराधिक कृत्य है जिसकी सजा राहुल गांधी को अवश्य न्यायालय द्वारा मिलनी चाहिए।

संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, मनीष कुमार इस केस के गवाह बने हैं। बता दें कि बंगलरू में 13 अप्रैल को राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सभी मोदी सरनाम वाले लोगों को चोर कहा था।

prachi