यूपी विधानसभा में मिले पदार्थ को PETN बताने वाले अधिकारी को किया गया निलंबित

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 04:33 PM (IST)

लखनऊ: बीते 12 जुलाई को यूपी विधानसभा में मिले विस्फोटक पदार्थ को पीईटीएन बताने वाले एफएसएल के निदेशक श्याम बिहारी उपाध्याय पर योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने श्याम बिहारी उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। 

श्याम बिहारी पर विधानसभा में मिले पाउडर पर भ्रामक जानकारी देने का आरोप है। बिहारी ने पाउडर को पीईटीएन बताया था जबकि हैदराबाद एफएसएल जांच में इसे गलत पाया गया है। बता दें कि श्याम बिहारी उपाध्याय लखनऊ एफएसएल के निदेशक थे। 

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में मिले पाऊडर को विस्फोटक बताए जाने पर हड़कंप मच गया था। कई जांच एजेंसियों को जांच के लिए सरकार ने लगा दिया था। इस मामले को लेकर योगी सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी। विपक्ष में इसे योगी सरकार की विफलता बताया था।