पुलिस कांस्टेबल पर थप्पड़ बरसाने और वर्दी फाड़ने वाली महिला जज को हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 01:48 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा)- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हंगामे का वीडियो बना रहे पुलिस कांस्टेबल पर थप्पड़ बरसाने और उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश करने वाली यूपी की महिला जज को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। आरोपी महिला जज जया पाठक को इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी के निर्देश पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने सस्पेंड कर दिया है। 

यूपी के उन्नाव जिले में कार्यरत जया पाठक एडीजे (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज) के पद पर तैनात थीं। हाईकोर्ट ने उन्हें सस्पेंड कर लखनऊ कोर्ट से अटैच्ड कर दिया है।

IPC की इन धाराआें के तहत केस दर्ज
आरोपी महिला जज के खिलाफ देहरादून के प्रेम नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की गंभीर धाराओं 332,353, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि हाईकोर्ट ने यह कार्रवाई देहरादून के एसएसपी द्वारा वीडियो फुटेज के साथ भेजी गई अर्जी को मंजूर करते हुए किया है। 

पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ भी FIR दर्ज 
हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के डीजीपी को महिला एडीजे जया पाठक का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।