उत्तराखंड विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू, बंशीधर भगत दिला रहे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 11:57 AM (IST)

 

 

देहरादूनः उत्तराखंड विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत के द्वारा उत्तराखंड विधानसभा के 70 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। वहीं इससे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने देहरादून में राजभवन में बंसीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई।
PunjabKesari
इन विधायकों ने ली शपथः-

  • कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूडी ने ली शपथ
  • सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्या ने ली शपथ
  • हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत ने ली शपथ 
  • रानीखेत से एमएलए प्रदीप नैनवाल ने ली शपथ
  • खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी ने ली शपथ
  • गदरपुर से अरविंद पांडेय ने ली शपथ 
  • चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज ने ली शपथ

PunjabKesari
वहीं उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत ने कहा कि ये परंपरागत है जो सदन में वरिष्ठ होता है उन्हें विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है, ये तब तक काम करते हैं जब तक की विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है। अब मैं सभी सदस्यों को शपथ दिलाऊंगा।

PunjabKesari
बता दें कि उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज भाजपा विधानमंडल दल की शाम 5 बजे बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static