उत्तराखंड विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू, बंशीधर भगत दिला रहे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 11:57 AM (IST)

 

 

देहरादूनः उत्तराखंड विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत के द्वारा उत्तराखंड विधानसभा के 70 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। वहीं इससे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने देहरादून में राजभवन में बंसीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई।

इन विधायकों ने ली शपथः-

  • कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूडी ने ली शपथ
  • सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्या ने ली शपथ
  • हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत ने ली शपथ 
  • रानीखेत से एमएलए प्रदीप नैनवाल ने ली शपथ
  • खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी ने ली शपथ
  • गदरपुर से अरविंद पांडेय ने ली शपथ 
  • चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज ने ली शपथ


वहीं उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत ने कहा कि ये परंपरागत है जो सदन में वरिष्ठ होता है उन्हें विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है, ये तब तक काम करते हैं जब तक की विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है। अब मैं सभी सदस्यों को शपथ दिलाऊंगा।


बता दें कि उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज भाजपा विधानमंडल दल की शाम 5 बजे बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगे।

Content Writer

Nitika