भाजपा अध्यक्ष से मिले मंत्री ओमप्रकाश राजभर, सामने रखी ये 7 मांगें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 07:47 PM (IST)

लखनऊः मिशन 2019 काे लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी दाैरे पर हैं। इस दाैरान शाह न केवल आगामी लाेकसभा की तैयारियाें का जाएजा लेंगे बल्कि पार्टी से नाराज चल रहे सहयाेगी दलाें की शिकायताें काे भी दूर करने की काेशिश करेंगे। इस सिलसिले में बुधवार काे अमित शाह की अध्यक्षता में सीएम आवास पर सहयाेगी दलाें के साथ बैठक हुई। जिसमें पार्टी से नाराज चल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी शामिल हुए। उन्हाेंने न केवल भाजपा अध्यक्ष के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की बल्कि अपनी 7 मांगाें काे भी उनके सामने रखा। बता दें कि इस दाैरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सीएम याेगी समेत प्रदेश के कई अन्य मंत्री आैर नेतागण माैजूद रहे। 

1. पार्टी ऑफिस के लिए भवन।
2. प्रदेश में अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने को गंभीर समस्या बताते हुए कहा अधिकारी नहीं उठाते उनका फाेन। 
3.पिछड़ी जातियों के 27 फ़ीसदी आरक्षण में विभाजन किया जाए या पिछली सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया जाए।
4. राशन कार्ड, आवास, शौचालय, पेंशन पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जाए।
5. परिषदीय विद्यालयों में खाली पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति तथा संविदा पर की जाए।
6:सरकार के विभिन्न विभागों में दिव्यांग जनों का कोटा विशेष अभियान चलाकर नियमित नियुक्ति कर भरा जाए।
7: दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हर विधानसभा में कम से कम 500 उपलब्ध कराए जाएं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static