नगदी की समस्या से झल्लाये किसानों ने रास्ता किया जाम

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 02:24 PM (IST)

महोबा(उ.प्र.): उत्तर प्रदेश के महोबा में बैंक से नकदी न मिलने से झल्लाये किसानों ने आज रास्ता जाम कर आक्रोश जताया। पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की फतेहपुर बजरिया शाखा में हंगामा कर रहे किसानों का आरोप था कि उनके खातों में जमा रकम के भुगतान के लिए एक सप्ताह से बैंककर्मी नगदी की कमी का हवाला देकर टरकाया जा रहा है। रुपया न मिल पाने के कारण खाद बीज की खरीददारी नहीं हो पा रही है और रबी की फसल की बुआई पिछड़ रही है।

विनोद सिंह ने बताया कि चरखारी रोड़ पर धरना दे रहे 200 से अधिक किसानों को समझा बुझाकर बमुश्किल हटाया जा सका। बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ शर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया है कि सोमवार से उन्हें पर्याप्त धनराशि वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि जरूरत के अनुसार करेंसी उपलब्ध न होने के कारण समस्या खड़ी हो रही है। 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें