राणा के विवादित बयान पर आजम का पलटवार-कर्फ्यू के अलावा और कुछ दे भी नहीं सकते बीजेपी नेता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 02:07 PM (IST)

रामपुर: बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा के विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान ने तीखा पलटवार किया है। आजम खान ने बीजेपी नेताओं को अपनी जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी वालों के पास कर्फ्यू के अलावा देने को कुछ है ही नहीं इसीलिए वह ऐसी बात करते हैं। बता दें कि सुरेश राणा ने एक रैली के दौरान कहा था कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे।

इस दौरान आजम खान ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अब मुलायम सिंह के मरने का वक्त आ गया है।’ आजम ने कहा कि बीजेपी को बुजुर्गों की मौत का इंतजार है। पता नहीं उनके अपने बाप और दादा का क्या हुआ? आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम लेते हुए आजम ने कहा कि बीजेपी वाले इनके और जो दस साल बाद बूढ़े हो जाएंगे उनके बारे में क्या सोचते हैं? मोदी की क्या उम्र नहीं आएगी? क्या मोदी कभी बूढ़े नहीं होंगे? आजम ने कहा कि जिन्हें अपने बाप-दादा की जिंदगी अजीज नहीं है वो बहूदे लोग ऐसी बात कह रहे हैं।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें