सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, कहा-राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक ला सकती है सरकार
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली/अयोध्या: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर अगले साल तक सरकार को राज्यसभा में बहुमत हासिल हो जाती है, तो वह संसद में राम मंदिर बनाने को लेकर बिल ला सकती है।
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में स्वामी ने कहा, ‘अगर कांग्रेस शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलने के लिए विधेयक ला सकती है तो, यह सरकार भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक ला सकती है।’ वह उच्चतम न्यायालय में शाह बानो की ओर से दायर गुजारा भत्ता मुकदमे का हवाला दे रहे थे।
राजग के पास राज्यसभा में फिलहाल बहुमत नहीं है, लेकिन विभिन्न राज्य विधानसभाओं में उनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उपरी सदन में भी उसे बहुमत मिल जाएगा। एक बयान के अनुसार, अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से अपने पक्ष में फैसला आने की आशा जताते हुए स्वामी ने कहा कि वह अदालत से मामले की रोजाना सुनवायी की मांग करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के राम मंदिर विवाद का कोर्ट के बाहर निपटारा करने की बात कही थी। कोर्ट ने ये भी कहा कि इस पर सभी संबंधित पक्ष मिलकर बैठें और आम राय बनाएं। बातचीत नाकाम रहती है तो हम दखल देंगे। दूसरी तरफ, सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या विवाद के हल के लिए एक फॉर्मूला सुझाया। कहा- मस्जिद सरयू नदी के पार बनाई जानी चाहिए। जबकि मंदिर वहीं बनना चाहिए, जहां रामलला विराजे हैं।