जिस पार्टी को 100 सीटें नहीं मिल रही थी वह 300 का आंकड़ा कैसे पार गई: गुलाम नबी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों में ईवीएम के जरिए गड़बड़ी किए जाने का आज आरोप लगाया और राज्य में मतपत्र के जरिए चुनाव कराने की चुनौती देते हुए दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 100 सीटों पर सिमट जाएगी। 

आजाद ने चुनाव सुधारों पर सदन में अल्पकालिक चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी करना संभव है और इसके जरिए चुनाव परिणामों में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी को 100 सीटें नहीं मिल रही थी वह 300 का आंकड़ा पार कर गयी। यह ईवीएम की बदौलत हुआ है। सत्ता पक्ष के विरोध करने और पंजाब का उल्लेख करने पर उन्होंने कहा, ‘हम तैयार हैं। उत्तरप्रदेश और पंजाब में फिर से चुनाव कराओ। यह मतदान मतपत्रों के जरिए होना चाहिए। भाजपा को उत्तरप्रदेश में 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी।’

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा और सहयोगी दलों को अप्रत्याशित 325 सीटें मिली है। दूसरी और कांग्रेस ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में धमाकेदार वापसी की है।