इंतजार खत्म, रेलवे की पहली फुल AC ‘हमसफर ट्रेन’ आज से होगी शुरू

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 01:49 PM (IST)

गोरखपुर: रेलवे की पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलने के लिए तैयार है। शुक्रवार को यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आनंद विहार के लिए शाम चार बजे रवाना होगी। हमसफर उद्घाटन ट्रेन (नंबर 12595) में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी, लेकिन किराया भी दूसरी ट्रेनों से ज्यादा होगा। इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू होगा, यानी जैसे-जैसे सीटें कम बचेंगी किराया बढ़ता जाएगा। बता दें कि इस ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था।
गोरखपुर से आनंद विहार के लिए आज शाम चार बजे रवाना होने वाली हमसफर उद्घाटन ट्रेन (नंबर 12595) का सफर आपके लिए कैसा होगा यह तो बाद में पता चलेगा। लेकिन, इसके टिकट की आंच आपकी जेब को पहले ही महसूस हो जाएगी क्योंकि इस ट्रेन का बेस किराया आम मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले 1.15 गुना, जबकि अधिकतम किराया डेढ़ गुना है।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु दिखाएंगे हरी झंडी 
शुक्रवार शाम को रेलमंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिस हमसफर को हरी झंडी दिखाएंगे उसकी भीतरी साज-सज्जा और सुविधाएं तो बहुत बेहतर हैं। लेकिन, कीमत शायद ही आपको पसंद आए। जहां गोरखधाम, वैशाली आदि के थर्ड एसी के लिए आपको 960 रुपए का बेस फेयर देना होता है, वहीं हमसफर (पूरी ट्रेन थर्ड एसी है) में शुरू की 50 फीसद बर्थो के लिए आपसे 1104 रुपए बेस किराये के अलावा आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, सर्विस टैक्स आदि अलग से वसूले जाएंगे। खाना वैकल्पिक है। लेकिन, यदि खाने का आर्डर देते हैं तो उसके पैसे भी अलग देने होंगे।

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं-
1.पूरी ट्रेन थर्ड एसी है, जिसमें विमानों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
2.ट्रेन में सीसीटीवी से लेकर जीपीएस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 
3. पैसेंजर्स अनाउंसमेंट सिस्टम के तहत यात्रियों को उनके स्टेशन के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।
4. मोबाइल, लैपटाप चार्जिंग की व्यावस्था। 
5.सफर के दौरान ध्रुमपान निषेध है, अगर किसी ने किया तो अलार्म बज उठेगा। जिस वजह से यात्री को जुर्माना भी हो सकता है। 
6. ऑटोमेटिक परफ्यूम सिस्टम पूरे सफर को बनाएगा सुगंधमय।
7. ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं, जैसे ही ट्रेन की स्पीट 5 किमी प्रति घंटे होगी अपने आप बंद हो जाएगा। 
8. ब्लाइंट्स की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले का भी प्रयोग किया गया है। 
9. ट्रेन की स्पीड 100-110 किमी. प्रति घंटे रखी जाएगी। इसके साथ ट्रेन में कई अन्य सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी। 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें