बंद कमरे से आ रही थीं रहस्यमयी आवाजें, घर में ही हो रहा था ये सब... पिता ने अंदर झांका तो सामने आया दिल दहला देने वाला सच

punjabkesari.in Saturday, Jun 21, 2025 - 12:29 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 19 साल की युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना उस समय हुई जब उसकी शादीशुदा महिला से नजदीकियां थीं।

तेलीबाग में युवती का शादीशुदा महिला के साथ विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला तेलीबाग इलाके का है। जहां युवती पिछले 1 साल से एक शादीशुदा महिला के साथ दोस्ती और अफेयर कर रही थी। दोनों के बीच करीबियों का सिलसिला चलता रहा, हालांकि युवती के परिवार वाले इस बात से नाराज थे। शुक्रवार को वह महिला युवती के घर आई। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बहस के बाद महिला वहां से चली गई।

खून से लिखा ‘M+S’, युवती ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि उसके जाने के थोड़ी देर बाद, युवती ने अपने कमरे में जाकर खून से एक कोड वर्ड लिखा। कोड वर्ड था: M+S। इस कोड का मतलब था कि युवती और उस महिला का नाम शुरू के अक्षर M और S से शुरू होता है। इसके बाद युवती ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय घर में हड़कंप मच गया।

कमरे में बहस के बाद फंदे पर लटकी मिली युवती
युवती के पिता ने बताया कि दोपहर के समय उसकी बेटी के कमरे में उस महिला आई थी। इसके बाद दोनों अंदर गए और कमरे का दरवाजा बंद हो गया। थोड़ी देर बाद, अंदर से तेज आवाजें और बातचीत की आवाजें आने लगीं। ऐसा अक्सर होता था, इसलिए परिवार वालों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। जब महिला चली गई, तो करीब एक घंटे बाद युवती का शव फंदे पर लटका पाया गया।

पुलिस जांच में पिता के आरोप, मामले की जांच जारी
पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी और उस महिला के बीच पिछले एक साल से नजदीकियां थीं और दोनों में झगड़े भी होते रहते थे। पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवती ने आत्महत्या क्यों की, लेकिन परिवार का कहना है कि युवती का उस महिला के साथ गहरा रिश्ता था, जो उसके जीवन में परेशानी का कारण बना। पूरे मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static