प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम मंदिर का गर्भगृह तैयार, मंदिर निर्माण समिति ने किया निमार्णाधीन कार्यों पर मंथन
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:01 PM (IST)

अयोध्या : श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय निगरानी बैठक के पहले दिन निमार्णाधीन कार्यों पर मंथन किया गया। इसमें प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर के गर्भगृह में फर्श लगाए जाने के बाद निर्माण पूरा हो गया है। इसके साथ ही मंदिर के भूतल के अन्य काम को भी नवंबर तक पूरा करने का समय सीमा तय कर दी गई है। मंदिर के परकोटे में बन रहे मुख्य द्वार, यात्री सुविधा केंद्र और जन्मभूमि पथ पर केनोपी को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।
कार्यों की धीमी गति पर नाराज हुए नृपेंद्र मिश्र
बैठक से पहले समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने सुबह 9 बजे मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति देखी। वो कार्यों की धीमी गति पर नाराज हुए। जन्म भूमि पथ पर लगाए जा रहे केनोपी का काम हर हाल में दिसंबर तक पूरा करने को कहा। करीब दो घंटे के निरीक्षण के बाद रामजन्मभूमि परिसर स्थित एलएंडटी कार्यालय में बैठक शुरू हुई।
मंदिर के गर्भगृह व परिक्रमा पथ पर फर्श बिछाने का काम अंतिम चरण में पहुंचाः डॉ. अनिल मिश्र
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह व परिक्रमा पथ पर फर्श बिछाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। शेष अन्य स्थानों पर भी फर्श का काम चल रहा है। इसके साथ अंडरग्रांउड बिजली के तार भी लगाए जा रहे हैं। यात्री सुविधा केंद्र का काम भी तेजी से चल रहा है। बैठक में निर्माण कार्यों की गति तेज करने को लेकर निर्देशित किया गया है। दिसंबर तक भूतल को तैयार किए जाने का निर्देश है। बैठक में निर्माण प्रभारी गोपाल जी, ट्रस्ट के. सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप, मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा सहित कार्यदाई संस्था एलएंडटी व टाटा कंसल्टेंट के इंजीनियर भी मौजूद रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh Vrat: रवि प्रदोष पर अवश्य करें ये काम, खुशियों से भर जाएगी तिजोरी

Gita Jayanti ke Upay: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं तो गीता जयंती पर यह करना न भूलें

कलयुगी पत्नी की खौफनाक साजिश: अपने ही बॉयफ्रेंड से कराई पति की हत्या, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय