सौरभ हत्याकांड: बिल्ली और नमक के चौंकाने वाले खुलासे, मुस्कान के प्रेमी साहिल के कमरे से खुला तंत्र-मंत्र का राज

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 12:18 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाली हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद से इस मामले में कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं।

PunjabKesari

मुस्कान के प्रेमी साहिल के घर से मिली अजीबोगरीब चीजें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल शुक्ला तंत्र-मंत्र से जुड़ा हुआ था और उसके घर से अजीबोगरीब चीजें बरामद हुई हैं। घटना के बाद मुस्कान ने साहिल के घर में रातें गुजारी थीं, जहां शराब, बिल्ली और नमक से तंत्र-मंत्र का काम होता था। मीडिया के आने पर पुलिस ने साहिल के घर को बंद कर दिया था। इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि साहिल शुक्ला अपनी मृत मां से Snapchat पर बात करता था। दावा किया जा रहा है कि साहिल ने अपनी मृत मां के आदेश पर सौरभ का कत्ल किया था और इसके लिए उसने मुस्कान का फर्जी अकाउंट भी बनाया था, जिसमें वह अपनी मां के नाम से चैट करता था।

PunjabKesari

जानिए, क्या कहना है साहिल शुक्ला की नानी का?
साहिल की नानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरा पोता स्मैक और ड्रग्स लेता था, लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी। वह लड़की के घर जाता था, लेकिन कभी उसे घर नहीं लाया। मेरी लड़की की मौत 19-20 साल पहले हो गई थी, और साहिल मेरी बेटी का बेटा है। वह बहुत कम बोलता था और मुझे नहीं पता कि वह क्या करता था। मुझे उसने कभी मुस्कान से नहीं मिलवाया। साहिल की नानी ने यह भी बताया कि 3 मार्च को जब हत्या हुई, तब वह घर पर नहीं थीं और काकोड़ में गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल नशा करता था, लेकिन इस बारे में वह पूरी तरह से यकीन नहीं कर सकतीं।

PunjabKesari

जानिए, क्या कहना है मुस्कान की मां कविता रस्तोगी का?
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि जब से सौरभ लंदन गया था, तब से मेरी बेटी अलग किराए का कमरा लेकर रहने लगी थी। वह हमारे साथ नहीं रहती थी क्योंकि उसे बंदिशें पसंद नहीं थीं। शादी के बाद से वह अलग रहने लगी थी और सिर्फ एक साल ससुराल में रही। सौरभ मेरी बेटी को बहुत प्यार करता था, लेकिन हमारी बेटी ने ही अपनी ज़िंदगी को मुश्किल बना लिया।

PunjabKesari

'सौरभ को न्याय मिलना चाहिए, इसलिए हमने अपनी बेटी को करवाया गिरफ्तार'
सौरभ को न्याय दिलाने के सवाल पर कविता ने कहा कि सौरभ को न्याय मिलना चाहिए, और इसलिए हमने अपनी बेटी को गिरफ्तार करवाया है। वह एक अच्छा इंसान था, जिसने अपनी पत्नी के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया। उसकी हत्या के बाद हमें बहुत दुख हुआ है और हम चाहते हैं कि उसे न्याय मिले। वहीं इस हत्याकांड में एक ओर गंभीर आरोप ये हैं कि मुस्कान ने अपने पति सौरभ को तंग किया था, और उसे नशे की लत लगवाने में साहिल ने मदद की थी। सौरभ हमेशा अपनी पत्नी का साथ देता था, लेकिन अंत में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static