मंदिर में गंदे कपड़े पहनकर जाता था युवक, हमेशा साथ रखता था सफेद बोरी...तलाशी में पुलिस को मिला 30 लाख का खजाना
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 11:46 AM (IST)

Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक युवक गंदे कपड़ों में मंदिर जाता था और हमेशा अपने पास एक सफेद बोरी रखता था। एक दिन जब वह मंदिर से लौटते हुए बोरी लेकर जा रहा था, तो पुलिस की नजर उस पर पड़ी। पुलिस ने उसे रोका और बोरी में क्या है, यह पूछा। युवक डर गया और उसकी तलाशी ली गई, तो जो मिला, उसे देखकर पुलिस हैरान रह गई।
गंदे कपड़ों में मंदिर जाने वाला युवक पकड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल यह युवक कोई और नहीं, बल्कि एक शातिर चोर था जो धार्मिक स्थलों और मेलों में चोरी करता था। पुलिस को युवक के पास से 150 मोबाइल और सोने-चांदी के आभूषण मिले, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। यह युवक और उसका गैंग धार्मिक स्थलों पर भीड़ के बीच घूमते थे और मौका मिलते ही लोगों के मोबाइल और ज्वैलरी चोरी कर लेते थे। फिर इन चोरी किए गए सामानों को वह सस्ते दामों में बेच देता था।
तलाशी में पुलिस को मिला सोने-चांदी का खजाना
अंबेडकरनगर पुलिस ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में संदिग्ध सामान लेकर जा रहा है। इसके बाद जलालपुर कोतवाली और स्वाट टीम ने उसे घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शंकर लाल उर्फ शंकर लोना, निवासी शाहपुर थाना जलालपुर के रूप में हुई।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग न केवल अंबेडकरनगर बल्कि दूसरे जिलों के धार्मिक स्थलों और मेलों को भी निशाना बनाता था। पुलिस ने इस गिरोह के इस सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। साथ ही, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।