...तो अयोध्या में ऐसा बनेगा भव्य राम मंदिर

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 02:08 PM (IST)

अयोध्या: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर किसी को इंतजार है कि आखिर अयोध्या में भव्य राम मंदिर कैसा होगा। इसकी डिजाइन किस तरह होगी। जाने माने आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा ने इसका भी समाधान कर दिया है। सोमपुरा ने 30 साल पहले ही इसकी रेप्लिका बनाई थी। जो नागर शैली में बना अष्ट कोणीय मंदिर होगा। मंदिर में रामलला की मूर्ति, दरबार के साथ साथ शिखर भी होगा। मंदिर के आगे पीछे सीता, लक्ष्मण, भरत और गणेश मंदिर होंगे।

सोमपुरा के मुताबिक मंदिर कैम्पस में संत निवास, रिसर्च सेंटर, स्टाफ क्वाटर्स, भोजनालय आदि भी होगा। मंदिर की नींव रखने के ढाई से तीन साल के भीतर यह मंदिर बनकर तैयार हो सकता है। मंदिर के लिए ख़ासतौर पर भरतपुर से पत्थर लाये जायेंगे। राम मंदिर, अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर भव्यातिभव्य होगा। 

गौरतलब है कि शनिवार को सुनाए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में विवादित जमीन विराजमान राम लला को दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक रूप से अलग 5 एकड़ जमीन मस्जिद बनवाने के लिए दी है। 

Ajay kumar