2022 तक देश में कोई गरीब नहीं बचेगा: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 02:34 PM (IST)

गोरखपुर: गौरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2022 तक देश में कोई गरीब नहीं बचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास की एक नई गति प्रदान की है। गरीबों को अब नि:शुल्क और सस्ते आवास मिल सकेंगे। 

समारोह की अन्य मुख्य बातें-
-गोरखपुर में शुरू हो चुका है एम्स का काम।
-गैस पाइप लाइन भी गोरखपुर तक आएगी।
-रसोई गैस पाइप लाइन से घर घर पहुंचेगी।
-गोरखपुर को सुंदर बनाने की पहले हो चुकी है।
-27 लाख आवास गरीबों के लिए बनाएंगे।
-हर जनपद को 2 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस देंगे।
-250 आबादी के गांवों को पक्के मार्ग से जोड़ेंगे।
-करोड़ों किसानों को योजनाओं से लाभ मिला।
-प्रधानमंत्री ने हृदय रोगियों का सस्ते इलाज का इंतेजाम किया।