मोदी सरकार के फैसले से खतरे में इन छात्रों का भविष्य

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 01:08 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू किए जाने के बाद नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में अध्य्यनरत नेपाली छात्रों की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है।

अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आधार की अनिवार्यता से नए छात्रों का दाखिला जहां रुक गया है वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले नेपाली छात्रों के सामने भी मुश्किल खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद को अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई निदान ना निकलने से नेपाली छात्र परेशान हैं।

सूत्रों ने बताया के नेपाल में शिक्षा की माकूल व्यवस्था ना होने से हर साल 10 हजार से ज्यादा नेपाली छात्र जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।