दलितों पर लाठीचार्ज पर बोलीं प्रियंका-उनकी आवाज का ये अपमान बर्दास्त से बाहर

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 12:15 PM (IST)

लखनऊ: दिल्ली के तुगलकाबाद में प्राचीन रविदास मंदिर गिराए जाने के खिला‌फ बुधवार को दलित समर्थकों ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया देखते देखते दलितों का प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसके कारण पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ‘‘हल्का लाठीचार्ज'' और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद चंद्रशेखर और करीब 96 अन्य को बुधवार की रात तुगलकाबाद इलाके से हिरासत में लिया गया। 


दलितों के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ’भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है।'

साथ ही एक आैर ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, दलितों की आवाज़ का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है। यह एक जज़्बाती मामला है उनकी आवाज का आदर होना चाहिए।' 

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 10 अगस्त को मंदिर गिराया था। जिसके बाद से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। दलित संगठनों ने चेतावनी दी है कि जबतक हमारा प्राचीन और एतिहासिक मंदिर बन नहीं जाता है प्रदर्शन जारी रहेगा।

Ajay kumar