उत्तराखंड के इन 36 विद्यार्थीयों को मिलेगा दीनदयाल स्पर्श योजना की छात्रवृत्ति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 02:38 PM (IST)

देहरादून: भारतीय डाक विभाग की ओर से छात्रों के लिए चलाई गई दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत हुई लिखित परीक्षा व प्रोजेक्ट मेकिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 36 बच्चों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया है। विभाग ने यह योजना तीन नवंबर 2017 को शुरू की थी। इसके तहत कक्षा छह से नौ के छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई थी और प्रोजेक्ट दिए गए थे। उत्तराखंड परिमंडल के सभी मंडलों से 102 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुए। 

 

मंगलवार को परिमंडल कार्यालय देहरादून में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड विनय कुमार तिवारी ने चयनित प्रतिभागियों को छात्रवृत्ति की राशि उनके सीबीएस बचत खातों से भुगतान करने के साथ ही प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सफल अभ्यार्थी को 500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके साथ ही महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग पर एक विशेष आवरण जारी किया गया। इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर एमसी पंत, ललित जोशी आदि मौजूद थे।

 

सफल छात्रों की सूची
सार्थक सिंघल, सार्थक रावत, सलोनी अरोड़ा, सजल कांडपाल, शिवांक कुकरेती, एकलव्य पंवार, विदुशी नायक, समीर नेगी, परी, अवनी अग्रवाल, सत्यम सिंह, सलोनी, अभिषेक सिल्सवाल, मनन शर्मा, शिवकांत दीक्षित, अमन देवली, मयंक रावत, स्नेहा गोस्वामी, भूमि गर्ग, लक्ष्य बक्शी, अंकित रावत, संध्या गुसाईं, प्राची, शोभित थापा, अदिति अग्रवाल, शौर्य प्रताप सिंह, अंशिका दीक्षित, अक्षिता गर्ग, अभय सिंह चौधरी (देहरादून) प्रियाल बिष्ट (पौड़ी) अक्षत चमोली, आंचल चौहान, आशुतोष चौहान, नयन सिमल्टी, अनंत चौहान, अनीता पेटवाल (टिहरी)।

Punjab Kesari