WhatsApp स्टेटस में पाकिस्तान का गुणगान, गिरफ्तार होते ही बदल गया सुर...बोले- ''गलती हो गई,साहब माफ कर दो!''

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:23 AM (IST)

Muzaffarnagar News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और देशविरोधी गतिविधियों को लेकर 2 युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। जिले की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 व्यक्तियों को देशद्रोह और अन्य गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सावेज ने PM पर लगाए गंभीर आरोप, UAPA के तहत हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पहला मामला भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव से सामने आया, जहां सावेज नामक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर साझा किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री पर पुलवामा और पहलगाम जैसे आतंकी हमलों को लेकर आरोप लगाए गए थे। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और सावेज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यूएपीए (UAPA) की धाराओं में केस दर्ज किया। बाद में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारा लगाने वाला अनवर भी पहुंचा जेल
दूसरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां अनवर जमील नामक व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इस मामले में भी तुरंत कार्रवाई करते हुए अनवर को हिरासत में लिया और देशद्रोह सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर: SSP
बताया जा रहा है कि इस पूरी कार्रवाई पर मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि "राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भड़काऊ कंटेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static