तीन तलाक ने ले ली एक महिला की जान

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक विवाहिता के लिए तीन तलाक जानलेवा साबित हुई। बाराबंकी पुलिस के मुताबिक गांव मंझपुरवा निवासी रफीक की बेटी आलिया का निकाह वर्ष 2007 में उनके गांव में ही रहने वाले इमरान के साथ हुआ था। शादी के करीब एक साल बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इमरान ने आलिया को 3 बार तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पति के इस बर्ताव से आलिया ने हार नहीं मानी उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अपनी तलाक को चुनौती देते हुए इमरान के खिलाफ मुकदमा दायर करा दिया। अदालत में मुकदमा शुरू तो हुआ लेकिन उसे न्याय नहीं मिला, कोर्ट से केवल उसे तारीख पर तारीख मिलती रही।

आलिया कोर्ट के चक्कर काट रही थी और उधर उसके पति इमरान ने दूसरी शादी की तैयारी कर ली थी। जब आलिया को इस बात का पता चला तो उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 10 साल तक अदालत के चक्कर काटने के बाद उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि इसी तरह से सहारनपुर जनपद के ननौता नगर में भी एक शख्स ने 2 बेटी हो जाने के बाद अपनी गर्भवती पत्नी शगुफ्ता को तीन बार तलाक-तलाक कह कर घर से निकाल दिया था लेकिन शगुफ्ता ने उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया और पीएम मोदी को पत्र लिखकर तीन तलाक खत्म करने की अपील की है।