कोरोना महामारी से जूझ रहे उत्तराखंड के लोग, CM सरकारी विज्ञापन में बता रहे निजी लैब का पता

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 02:35 PM (IST)

 

देहरादूनः देशभर में जहां एक तरफ लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लोगों की सहायता करने की बजाय सरकारी विज्ञापन में निजी लैब का पता बता रहे हैं।

उत्तराखंड में कोरोना महामारी काफी तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वह लोगों की सहायता करे। साथ ही सभी जगहों पर कोरोना जांच के साथ-साथ वैक्सीन भी मुफ्त में लगाई जाए। लेकिन तीरथ सिंह रावत तो इसके विपरीत सरकारी विज्ञापन में ही प्राइवेट लाल पैथ लैब का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने अखबार में सरकारी विज्ञापन छपवाकर लोगों को कोरोना की जांच करवाने के लिए प्राइवेट लैब का पता बताया है।

वहीं विज्ञापन में दाएं तरफ तीरथ सिंह रावत की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही बाएं तरफ लिखा गया है कि केवल एक फोन कॉल पर घर बैठे ही कोरोना जांच कराएं। उसके नीचे निजी लाल पथ लैब का पता और फोन नंबर दिए गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के 3998 नए मरीज सामने आए और 19 अन्य ने दम तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
 

Content Writer

Nitika